25 November 2023

अधीनम ने मोदी को सौंपा सेंगोल, उद्घाटन के साथ नया संसद भवन में स्थापित होगा

0
सोशल मीडिया में शेयर करे

New Delhi : नये संसद भवन के उद्घाटन से पहले शनिवार को पीएम आवास में तमिलनाडु के अधीनम महंथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक सेंगोलसौंपा.अधीनम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सत्ता हस्तांतरण के इस सांस्कृतिक धरोहर को सौंपा.सेंगोल को रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर स्थापित किया जाएगा. नए संसद भवन का उद्घाटन वैदिक विधि-विधान के साथ किया जाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री कहा कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा.

सेंगोल को वैदिक रीति के अनुसार प्राप्त किया

इस पंरपरा के निर्वहन के दौरान 21 अधीनम मौजूद रहे. मोदी ने उनका आशीर्वाद लिया. इससे पहले पीएम मोदी को सुनहरा अंगवस्त्रम दिया गया और फिर उन्होंने अधीनम से सेंगोल को वैदिक रीति के अनुसार प्राप्त किया. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौके पर मौजूद रहीं.

5फीट लंबा है सेंगोल

5 फीट लंबे चांदी से बने इस सेंगोल पर सोने की परत चढ़ाई गई है. इसके ऊपरी हिस्से पर नंदी विराजमान हैं और इस पर झंडे बने हुए हैं. उनके नीचे तमिल भाषा में कुछ लिखा भी हुआ है. दरअसल, हाल ही में प्रायगराज से लाने के बाद इसे दिल्ली के म्यूजियम में रखा गया था. इस सेंगोल को 1947 में बनवाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *