25 November 2023

गुजरात के बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, बरस गए रिकॉर्ड

0
सोशल मीडिया में शेयर करे

PL 2023: गुजरात के बल्लेबाजों ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की और पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. इसी के साथ इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड भी बन गए.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल-2023 के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने गजब के कहर ढा दिया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने इस मैच में टॉस जीता और गुजरात को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 214 रन बनाए. उसके लिए साई सुदर्शन और ऋद्धिमान साहा ने शानदार पारी खेली.गुजरात ने जो बल्लेबाजी की उससे इस मैच में कई पुराने रिकॉर्ड टूट गए और कई रिकॉर्ड बन गए. क्या हैं ये रिकॉर्ड बताते हैं आपको.

  • साई सुदर्शन ने इस मैच में शानदार पारी खेली लेकिन वह अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए. उन्होंने 96 रन बनाए. इसी के साथ वह आईपीएल फाइनल में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. पहले नंबर पर मनन वोहरा हैं जिन्होंने 2014 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतक जमाया था.
  • इस पारी में सुदर्शन ने एक और लिस्ट में अपना नाम लिखवा लिया है. वह आईपीएल फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे पहले शेन वॉटसन हैं जिन्होंने 2018 में चेन्नई के लिए नाबाद 117 रन बनाए थे. फिर साहा का नाम है जिन्होंने 2014 में पंजाब की तरफ से कोलकाता के खिलाफ नाबाद 115 रन बनाए थे.
  • साई आईपीएल फाइनल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. पहले नंबर पर रजत पाटीदार हैं जिन्होंने पिछले साल एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते हुए कोलकाता के खिलाफ नाबाद 112 रन बनाए थे.
  • गुजरात ने इस मैच में जो टोटल बनाया है वो आईपीएल फाइनल में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. इसके अलावा ये आईपीएल प्लेऑफ में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *