धनबाद: सोनारडीह में अवैध कोयला लदा वैन जब्त

Katras : सोनारडीह ओपी पुलिस ने शनिवार 27 मई को अवैध कोयला ले जा रहे एक पिकअप वैन (संख्या जेएच 15 ए ए 4624) को पकड़ा. पुलिस ने वाहन चालक अजय दास एवं उप चालक कुंदन दास (श्यामडीह निवासी), पीतांबर महतो, रंजीत महतो, नेपाल साव उर्फ नेपुला तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सोनारडीह ओपी प्रभारी श्वेता कुमारी ने कहा कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में कोयला का अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा.