पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया नया संसद भवन,

NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को नये संसद भवन का उद्घाटन कर दिया. इससे पहले पीएम मोदी ने राजदंड ( ‘सेंगोल’) को दंडवत प्रणाम किया. फिर तमिलनाडु से आये अधीनम संतों ने धार्मिक अनुष्ठान के बाद पीएम मोदी को ‘सेंगोल’ (राजदंड) सौंपा. पीएम ने पवित्र राजदंड को हाथ में लेकर विभिन्न अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया. इसके बाद ‘नादस्वरम्’ की धुनों के बीच प्रधानमंत्री मोदी सेंगोल को नये संसद भवन लेकर गये और इसे लोकसभा कक्ष में अध्यक्ष के आसन के दाईं ओर एक विशेष स्थान में स्थापित किया. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे.
संसद भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया
प्रधानमंत्री मोदी ने नये संसद भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुछ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया. खबर लिखे जाने तक हवन-पूजा कार्यक्रम जारी है. यह करीब एक घंटे तक चलेगा. इस खास अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर और जितेंद्र सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा मौजूद रहे.
आज 75 रुपए का सिक्का होगा जारी
दूसरा फेज दोपहर में शुरू होगी. इसके तहत लोकसभा कक्ष में राष्ट्रगान होगा. साथ ही 75 रुपए का सिक्का भी जारी किया जायेगा. इस मौके पर एक स्टांप भी लॉन्च किया जायेगा. वित्त मंत्रालय के अनुसार, 75 रुपये का सिक्का गोल है. इसका डायमीटर 44 मिमी का है. सिक्का 50% सिल्वर, 40% कॉपर, 5% निकल और 5% जिंक के मिक्सर से बनाया गया है. सिक्के के एक ओर अशोक स्तंभ है, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा हुआ है. सिक्के के बायीं ओर देवनागरी में भारत और दायीं ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा हुआ है. सिक्के में रुपये का साइन होगा और लायन कैपिटल के नीचे 75 रुपये लिखा होगा. सिक्के की दूसरी ओर संसद परिसर की तस्वीर होगी. तस्वीर के ऊपर देवनागरी में संसद संकुल और नीचे अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा हुआ है. यह सिक्का कोलकाता की टकसाल में ढाला गया है.
970 करोड़ की लागत से बना है नया संसद भवन
बता दें कि इस नये संसद को बनाने में लगभग 970 करोड़ रुपए खर्च की गयी है. नये संसद भवन का आकार त्रिकोणीय है. इसके निर्माणकार्य जनवरी, 2021 में शुरू हुआ था. हालांकि 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री ने इसका शिलान्यास कर दिया था. नये संसद भवन में हमें भारतीय कला और परंपराओं की झलकियां दिखेंगी.
लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था
वर्तमान संसद भवन और नये संसद भवन में बहुत फर्क है, वर्तमान लोकसभा में 550 और राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है. नये संसद भवन की बात करें तो इसकी लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. यहां संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, समिति कक्ष, भोजन कक्ष और पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी हैं. इसके अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नये संसद भवन में मार्शल के लिए नयी ड्रेस होगी. संसद के प्रवेश द्वार पर एक पांरपरिक प्रतिमा सहित संवैधानिक विथिका (गैलरी) होगी. इसमें भारतीय लोकतंत्र की यात्रा को प्रदर्शित किया जायेगा.