भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी मांगने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

चाईबासा : पुलिस ने पुल निर्माण कार्य में लगी कंपनी से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी मांगने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए जितेन हांसदा, सुभाष दोराई, साधुचरण सुमरूई और मानकी जामुदा को पकड़ाहै. इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम बरामद किया गया. इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाईकिल, नक्सली पर्चा बरामद किया गया है.
माओवादी के नाम पर मांगी थी लेवी
चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में चंदेल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा परम जारकी मिडिल हाई स्कूल के पास ब्राह्मणी नदी पर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. कंपनी के जारकी स्थित निर्माण स्थल पर बने कैंप में बीते 24 अप्रैल की रात करीब एक बजे सात अपराधी हथियार के साथ आ धमके. कंपनी के स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी. फिर भाकपा माओवादी के नाम से नक्सली पर्चा थमाया. काम बंद करने की धमकी देते हुए लाखों रुपये की मांग की. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.