25 November 2023

मासस एंव भाकपा माले की संयुक्त तत्वावधान मे जिला कमिटि की बैठक

0
सोशल मीडिया में शेयर करे

धनबाद । मासस के केंद्रीय कार्यालय धनबाद मे शुक्रवार को मासस एंव भाकपा माले की संयुक्त तत्वावधान मे जिला कमिटि की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता काॅ.नकुलदेव सिंह ने किया ।
बैठक में सर्वसम्मति से सहमति बनी की दिनांक-30 मई 2023 को आहूत धरना-प्रदर्शन धनबाद स्थित रणधीर वर्मा चौक पर व्यापक जन भागीदारी के द्वारा किया जाएगा।
इस प्रदर्शन मे केंद्र सरकार की जन विरोधी तथा फासीवादी नितीयो से देश की बर्बादी से उपजे ज्वलंत सवालो को देश के सामने रखा जायेगा।
साथ ही रोजगार, स्थानीय नीति, नियोजन नीति,विस्थापन आदि के साथ खतियान आधारित नियोजन मे आरक्षण की मांग की जायेगी।
बैठक मे माले राज्य कमिटि के सदस्य नागेंद्र कुमार, मासस के जिला सचिव दिलीप कुमार महतो,माले के जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, सुभाष चटर्जी, कृष्णा सिंह, सुभाष प्रसाद सिंह, हरेंद्र सिंह, विजय कुमार पासवान, राणा चट्टराज, विश्वजीत राय, कामता पासवान, बुटन सिंह, राजेश विरुआ आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *