रवींद्र जडेजा ने कैसे आखिरी ओवर में बनाया चेन्नई को चैंपियन, जानिए आखिरी ओवर का पूरा हाल

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी. मोहित को आखिरी ओवर में सिर्फ 13 रन बचाने थे लेकिन इस खिलाड़ी ने पहली चार गेंदों पर गुजरात के लिए मैच बना दिया. पहली गेंद- मोहित शर्मा ने पहली गेंद यॉर्कर की, शिवम दुबे कोई रन ना बना सके. दूसरी गेंद- मोहित शर्मा की दूसरी गेंद फिर यॉर्कर थी और शिवम दुबे लॉन्ग ऑफ पर एक रन ही बना पाए. तीसरी गेंद- मोहित शर्मा की तीसरी गेंद भी यॉर्कर रही. जडेजा लॉन्ग ऑन पर एक ही रन ले सके. चौथी गेंद- मोहित शर्मा ने एक बार फिर यॉर्कर फेंकी. गेंद लो फुलटॉस थी लेकिन दुबे एक ही रन बना सके. अब चेन्नई को आखिरी दो गेंदों पर 10 रन ही बना पाए थे. स्ट्राइक पर जडेजा थे.मोहित शर्मा ने किया आखिरी ओवर