25 November 2023

राष्ट्रपति ने किया देश के सबसे बड़े झारखंड हाईकोर्ट के नये भवन का उद्धाटन।

0
सोशल मीडिया में शेयर करे

रांची- वीरों की धरती झारखण्ड में बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन का किया उद्घाटन। यह राज्य की करोड़ों जनता के लिए गौरव का क्षण है।
आपको बता दे की कुल 165 एकड़ में फैला झारखंड हाईकोर्ट के परिसर क्षेत्रफल है। देश में सभी हाईकोर्ट के परिसरों से बड़ा है।
यहां 500 सीसीटीवी कैमरे 1200 अधिवक्ता बैठेंगे दो हॉल में, 540 चैंबर व महाधिवक्ता भवन अलग से 30 हजार वर्गफीट में बनाई गई लाइब्रेरी, 2000 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था, मामलों की सुनवाई के लिए 25 भव्य वातानुकूलित कोर्ट रूम बनाए गए हैं। 30 हजार वर्गफीट में लाइब्रेरी बनाई गई है।
इसके अलावा सौर ऊर्जा के भी बेहतर इंतजाम है।
राष्ट्रपति ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अपनी बात रखते हुए कहा, कोर्ट के फैसलों में सिर्फ अंग्रेजी ना हो।
हिंदी सहित देश की दूसरी भाषाओं का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ताकि लोग सहजता से जुड़ सकें। कोर्ट के फैसले को समझ सकें।
मौके पर राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डा जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल समेत अन्य सभी गणमान्य अतिथि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *