वज्रपात से मां बेटी की दर्दनाक मौत

धनबाद । बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तिलैया पंचायत के बैहचिया गांव में वज्रपात से मां-बेटी की मौत।
बताया जाता है की मज़दूर पूरन महतो की मृतिका पत्नी शांतो देवी (40 वर्ष) व रिकी कुमारी (19 वर्ष) पुत्री थी ।
जानकारी के अनुसार मां बेटी बगल में ही अपने सब्जी बाड़ी से सब्जी तोड़कर घर आ रही थीं।
तभी तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गया, इस दौरान वज्रपात के चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आपको बता दे कल यानी शनिवार को राजगंज हटिया सब्जी बेचने जाने वाले थी।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।