25 November 2023

साई सुदर्शन ने फाइनल में ठोके तूफानी 96 रन, हार्दिक पंड्या ने नहीं समझी थी कीमत!

0
सोशल मीडिया में शेयर करे

इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में सबकी नजरें थी तो शुभमन गिल पर लेकिन कमाल कर गया 21 साल का युवा खिलाड़ी. बात हो रही है साई सुदर्शन की जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ आईपीएल फाइनल में तूफानी पारी खेल सबका दिल जीत लिया. साई ने 47 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली. इस खिलाड़ी ने फाइनल मैच में छक्के-चौकों की झड़ी लगा दी. उनकी पारी के दम पर ही गुजरात टाइटंस ने 214 रन बनाए.

साई सुदर्शन का स्ट्राइक रेट 204 से ज्यादा रहा. इस खिलाड़ी ने 6 छक्के और 8 चौके लगाए. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आया था और साई ने अपनी टीम को निराश नहीं किया.

सुदर्शन ने दिखाया हार्दिक पंड्या को दम

बता दें सुदर्शन ने हार्दिक पंड्या के सामने ही तूफानी पारी खेली जिसका एक खास महत्व है. दरअसल हार्दिक पंड्या ने सुदर्शन को बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद सभी मैच नहीं खिलाए. सुदर्शन को इस सीजन सिर्फ 8 ही मैचों में मौका मिला है. जबकि गुजरात की टीम ने कुल 17 मैच खेले. मतलब सुदर्शन को 9 मैचों तक बेंच पर बैठाया गया.

सुदर्शन ने आईपीएल में दिल ही जीत लिया

सुदर्शन को भले ही सभी मैच ना मिले हों लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को जवाब दिया. सुदर्शन ने आईपीएल 2023 में 8 मैचों में 51 से ज्यादा की औसत से 362 रन ठोके. उनका स्ट्राइक रेट भी 141 से ज्यादा का रहा. साफ है अगर सुदर्शन को सभी मैचों में मौका मिलता तो वो इस सीजन कम से कम 600 रन जरूर बनाते. खैर सबसे अहम बात ये है कि गुजरात टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सही समय पर प्लेइंग इलेवन में वापस जगह दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *