IPL 2023 Final CSK vs GT: पांचवीं बार चैंपियन बने एमएस धोनी और चेन्नई, रवींद्र जडेजा ने दिलाई रोमांचक जीत

अहमदाबादः आखिरकार वही हो गया जिसकी करोड़ों फैंस उम्मीद कर रहे थे. जिसकी उम्मीद चेन्नई सुपर किंग्स और एम् एस धोनी के फैन कर रहे थे. चेन्नई सुपर किंग्स एक रोमाचंक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया. रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों में छक्का और चौका जमाकर टीम को एक सनसनीखेज जीत दिलाई और टीम को मुंबई इंडियंस की बराबरी पर पहुंचा दिया.
रविवार की बारिश ने तो पूरा खेल ही बिगाड़ दिया था लेकिन सोमवार को भी बारिश ने अपना दखल दिया. गुजरात की पारी तो पूरे 20 ओवरों तक चली लेकिन चेन्नई की पारी में 3 गेंदों के अंदर ही बारिश आ गई. बारिश तो सिर्फ 20 मिनट की थी, लेकिन कवर्स लगाने में हुई देरी के कारण ढाई घंटे का खेल खराब हुआ.
गायकवाड़-कॉनवे की विस्फोटक शुरुआत
आखिर रात 12.10 बजे मैच शुरू हुआ और चेन्नई के सामने 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला. चेन्नई के लिए ओपनर डेवन कॉनवे (47) और ऋतुराज गायकवाड़ (26) ने आते ही रनों की बरसात कर दी. दोनों ने 4 ओवर के पावरप्ले में बिना विकेट खुए 52 रन बना दिये. दोनों ने सातवें ओवर तक 74 रनों की साझेदारी की. यहीं पर बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद (2/17) ने इस ओवर दोनों को पवेलियन लौटाकर टीम की वापसी कराई.
मैच में गुजरात का पलड़ा भारी दिख रहा था लेकिन अजिंक्य रहाणे ने तेजी से 27 रन (13 गेंद) जमाकर टीम की वापसी कराई. यहां पर मोहित शर्मा ने अपने पहले ही ओवर में उन्हें आउट कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. दूसरी ओर से शिवम दुबे (31 नाबाद) ने भी अपना रंग जमाना किया और राशिद खान पर लगातार दो छक्के जमा दिये.
जडेजा ने छीन लिया मैच
अपना आखिरी मैच खेल रहे अंबाती रायुडू (19) ने 13वें ओवर में मोहित की पहली तीन गेंदों पर उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका जमा दिया. मैच यहां से चेन्नई के पक्ष में झुकने लगा. तभी चौथी गेंद पर रायुडू आउट हो गए. ऐसे में खुद कप्तान धोनी आए लेकिन पहली ही गेंद पर वह कैच आउट हो गए. चेन्नई के फैंस सकते में आ गए. आखिरी 2 ओवरों में 21 रनों की जरूरत थी और 14वें ओवर में मोहम्मद शमी ने सिर्फ 8 रन दिये. आखिरी ओवर के लिए 13 रन बचाए.
मोहित शर्मा (3/36) ने पहली 4 गेंदों पर बेहतरीन यॉर्कर के साथ सिर्फ 3 रन दिये. अब आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी. जडेजा (15 नाबाद) स्ट्राइक पर थे. पहली बार मोहित अपनी यॉर्कर से चूके और जडेजा ने छक्का जमा दिया. आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे और इस बार मोहित ने सबसे बड़ी गलती की. उनकी लंबी गेंद लेग स्टंप पर थी और जडेजा के बल्ले का हल्का किनारा लेकर गेंद फाइन लेग पर बाउंड्री पर चली गई.
गिल-साहा की दमदार शुरुआत
गुजरात ने पहले बैटिंग की और उसके लिए इस सीजन के लगभग हर मैच की तरह शुभमन गिल (39) ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. गिल को हालांकि दूसरे ओवर में ही राहत मिली जब दीपक चाहर ने आसान कैच छोड़ दिया. गिल ज्यादा बड़ी पारी तो नहीं खेल सके लेकिन पावरप्ले में तेजी से बैटिंग करते हुए टीम के लिए 62 रन जोड़े. सातवें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर धोनी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया.
गिल का साथ दे रहे दूसरे ओपनर ऋद्धिमान साहा (54) ने भी बखूबी साथ दिया और एक बड़े मुकाबले में अर्धशतक जमाकर अपना अहम योगदान दिया. गुजरात की पारी असल में रही साई सुदर्शन के नाम. युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 33 गेंदों में अर्धशतक जमाया और फिर उसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों की धुनाई कर दी.
सुदर्शन की सनसनीखेज पारी
सुदर्शनने छक्के और चौकों की झड़ी लगाते हुए टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया. वह अपने पहले शतक के करीब पहुंच गए थे लेकिन आखिरी ओवर में मतीशा पतिरणा ने लगातार दो छक्के खाने के बाद उन्हें LBW आउट कर दिया. सुदर्शन सिर्फ 47 गेंदों में 96 रनों की यादगार पारी खेलकर लौटे. वहीं कप्तान हार्दिक ने भी तेजी से 21 रन बनाकर टीम को 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन तक पहुंचाया, जो आईपीएल इतिहास में फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है.