लातेहार में 2 लाख के इनामी नक्सली रघुनाथ सिंह ने किया सरेंडर, JJMP का था एरिया कमांडर

लातेहार में दो लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर कर दिया है. नक्सली का नाम रघुनाथ सिंह बताया जा रहा है जो जेजेएमपी नक्सली संगठन का एरिया कमांडर था. सरकार की सरेंडर पॉलिसी से प्रभावित होकर उसने सरेंडर किया है. नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के एरिया कमांडर रघुनाथ सिंह ने एसपी अंजनी अंजन के समक्ष आत्मसमर्पण किया. रघुनाथ पर सरकार ने दो लाख का इनाम रखा था. आत्मसमर्पण करने वाले रघुनाथ को एसपी तथा अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.
सरकार क आत्मसमर्पण की नीतियों से प्रभावित होकर किया सरेंडर
दरअसल लातेहार सदर थाना क्षेत्र के बेंदी गांव निवासी रघुनाथ सिंह पिछले कई वर्षों से नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर के रूप में क्षेत्र में सक्रिय था. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि लातेहार पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा रघुनाथ तथा अन्य नक्सलियों के परिजनों को लगातार सरकार की आत्मसमर्पण नीति के फायदों के बारे में जानकारी दी जा रही थी. सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर रघुनाथ ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. एसपी ने कहा कि झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति काफी बेहतर है. जो लोग मुख्यधारा से भटक कर नक्सलवाद की राह पर चल रहे हैं, उन्हें इस नीति का लाभ उठाते हुए सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण कर देना चाहिए. एसपी ने कहा कि
कई आपराधिक घटनाओं का आरोपी है रघुनाथ
बताया जाता है कि नक्सली रघुनाथ सिंह पर विभिन्न अपराधों को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के साथ मुठभेड़ के अलावा कई अन्य नक्सली घटनाओं में रघुनाथ उपस्थित रहा. पुलिस को रघुनाथ की कई दिनों से तलाश थी और लगातार उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी की जा रही थी. हालांकि परिजनों के द्वारा रघुनाथ को आत्मसमर्पण करने के लिए जब प्रेरित किया गया तो उसने पुलिस प्रशासन के अलावा सुरक्षा बलों के अधिकारियों से संपर्क कर आत्मसमर्पण नीति की विस्तृत जानकारी हासिल की. उसके बाद आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर मंगलवार को उसने आत्मसमर्पण कर दिया.
एसपी के अलावा अन्य अधिकारियों ने किया सम्मानित
आत्मसमर्पण करने पर रघुनाथ सिंह को एसपी अंजनी अंजन के अलावा लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद समेत अन्य अधिकारियों ने भी गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.