बढ़ती गर्मी के साथ हरी सब्जियों के भाव भी गरम

कोयलांचल धनबाद में तपती गर्मी के साथ हरी सब्जियों के तेवर भी तीखे होने लगे हैं. आलू-प्याज को छोड़कर कई हरी सब्जियों की कीमत मे विगत 20 दिनों के अंदर 30 से 40 प्रतिशत तक उछाल आया है. बाज़ार में भिंडी की कीमत 30 से बढ़कर 40 रुपये किलो हो गई है, टमाटर 25 से छलांग लगा कर 50 पर पहुंच गया है. पालक कीमत 60 से बढ़ कर 80 रुपये का आंकड़ा छू रहा है. हालत यह है कि आम लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब होती जा रही है. कई सब्जियां धनबाद के आसपास के गांव से भी आ रही हैं, बावजूद भाव में कमी नहीं दिखाई दे रही. सब्जी विक्रेताओं की माने तो इस भीषण गर्मी में हरी सब्जियों को नुकसान पहुंच रहा है. दूसरे राज्य से आने वाली हरी सब्जी रास्ते में ही बर्बाद हो रही है. आवक में कमी भी हुई है तो भाव भी बढ़ गए हैं.